- 71 साल पहले आज ही के ऐतिहासिक दिन भारतीय संविधान को अपनाया गया था.
- तब से लेकर आज तक दुनिया का सबसे बड़ा हस्तलिखित संविधान भारतीय अखंडता का प्रतिक बना हुआ है.
- यह जिताना कठोर है उतना ही लचीला भी, भारतीय संविधान डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा तैयार किया गया था.
संविधान का मसौदा
संविधान दिवस हर वर्ष 26 नवंबर को देश में मनाया जाता है, इसी दिन भारत के संविधान मसौदे को अपनाया गया था. 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू होने से पहले 26 नवंबर 1949 को इसे अपनाया गया था. संविधान सभा के सदस्यों का पहला सेशन 9 दिसंबर 1947 को आयोजित हुआ इसमें संविधान सभा के 207 सदस्य थे. भारतीय संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबडेकर ड्रॉफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष थे. संविधान सभा के सदस्यों द्वारा इसकी दो कॉपियां हिंदी और अंग्रेजी में लिखी गई जिसपर हस्ताक्षर किए हए.