एक अरबपति ने भगवान बुद्ध की 108 मीटर ऊंची मूर्ति बनवाने का ऐलान किया है. अरबपति के इस प्रोजेक्ट को सरकार ने भी स्वीकार कर लिया है. उन्होंने मूर्ति बनवाने की इजाजत दे दी है. कंबोडिया के कंपोट पर्बत पर इस मूर्ति को स्थापित किया जायेंगा। इस स्टेचू की ऊंचाई लगभग 30 मंजिला इमारत इतनी होंगी.
एक अरबपति ने सुनहरे रंग की भगवान बुद्ध की एक विशाल मूर्ति बनवाने का फैसला किया है. यह बुद्ध की दुनिया की वैसी सबसे ऊंची मूर्ति होगी, जिसमें वह बैठे दिखेंगे. बताया जा रहा है कि यह मूर्ति करीब 108 मीटर ऊंची होगी. इस पर करीब 3331 करोड़ का खर्च आने के अनुमान हैं.
भगवान बुद्ध की इस मूर्ति को कंबोडिया में बनाया जाएगा. कंबोडिया के बिजनेस टाइकून सोक कॉन्ग ने इसे बनवाने का फैसला किया है. खास बात यह है कि मूर्ति अमेरिका के फेमस स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से लंबी होगी. सोक ने बुद्ध की मूर्ति को कम्पोत शहर के बाहरी इलाकों में मौजूद बोकोर की पहाड़ियों पर बनवाने का फैसला किया है.
Khmer Times की रिपोर्ट के मुताबिक, कंबोडिया के प्रधानमंत्री हुन सेन ने मूर्ति बनवाने की इजाजत भी दे दी है. बताया जा रहा है कि सोक के प्रोजेक्ट को इसलिए मंजूरी मिल गई क्योंकि उनकी तरफ से पेश की गई डिजाइन खमेर कल्चर को दिखाती है. श्री सोक ने कहा कि बुद्ध की इस विशाल प्रतिमा के निर्माण का उद्देश्य कंबोडियाई लोगों के लिए एक पवित्र तीर्थस्थल बनना और कंबोडिया साम्राज्य के लोगों को सुख, समृद्धि और स्थायी शांति के लिए समर्पित करना है। इसके अलावा, विशाल बुद्ध प्रतिमा बौद्ध धर्म के तथा देश के सांस्कृतिक पर्यटन के विकास में योगदान देगी, और विशेष रूप से लाखों राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पर्यटकों के लिए एक बड़ा आकर्षण होगी।
सोक कॉन्ग ने कई फोटो जारी कर दिखाया कि मूर्ति बनने के बाद कैसी दिखेगी. फोटो में भगवान बुद्ध की मूर्ति सुनहरे रंग की दिखती है. मूर्ति के चारों तरफ कई छोटे-छोटे टॉम्ब भी दिखते हैं. मूर्ति तक पहुंचने के लिए लोगों को सैकड़ों सीढ़ियां चढनी होंगी लेकिन वहां पहुंचकर शहर का एक खूबसूरत नजारा लोगों को मिलेगा.
सोक के प्लान को ज्यादातर धार्मिक नेताओं ने स्वागत किया है. हालांकि, कुछ लोग इसे पैसे की बर्बादी मानते हैं. मूर्ति बन जाने के बाद यह दुनिया में अपनी तरह की सबसे ऊंची मूर्ति होगी. वहीं, तमाम तरह की मूर्तियों में यह दुनिया की चौथी सबसे ऊंची मूर्ति होगी. भारत की 182 मीटर की ऊंचाई वाली स्टैच्यू ऑफ यूनिटी दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति है. दूसरे नंबर पर चीन की वसंत मंदिर बुद्ध है. इसकी ऊंचाई 128 मीटर है. तीसरे नंबर पर म्यांमार की लेक्युन सेक्या है. ये 116 मीटर ऊंचा है.
सोक कॉन्ग ने मूर्ति बनवाने के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन भी लॉन्च किया है. वह अपने देश और दूसरे देश के लोगों से मूर्ति बनवाने के लिए चंदे की मांग कर रहे हैं.