Awaaz India Tv

म. फुले, डॉ.आंबेडकर, मा कांशीराम के कार्य को पूरा करने के लिए इस IPS ने दिया इस्तीफा

म. फुले, डॉ.आंबेडकर, मा कांशीराम के कार्य को पूरा करने के लिए इस IPS ने दिया इस्तीफा

देश भर में अपने कर्तृत्व के लिए चर्चित तेलंगाना के आईपीएस अधिकारी आर.एस. प्रवीण स्वैच्छिक सेवानिवृति (रिटायरमेंट) लेने जा रहे हैं। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और अपने विभाग को इस संबंध में आवेदन दे दिया है। आऱ.एस प्रवीण वर्तमान में सोशल वेलफेयर रेसिडेंसियल स्कूल के सेक्रेट्री पद पर हैं। आर.एस प्रवीण ने इसकी जानकारी ट्विटर के माध्यम से साझा की।आर.एस. प्रवीण ने कहा है वो महात्मा फुले, डॉ. बाबासाहब आंबेडकर, मान्यवर कांशीराम साहब के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए अपना जीवन समर्पित कर देंगे।


अपने रिटायरमेंट की जानकारी देने के लिए लिखे गई चिट्टी को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-“एक आईपीएस अधिकारी के रूप में मातृभूमि की सेवा करते हुए मुझे 26 वर्ष हो गए। अब मैंने अपनी गति से अधिक जोश के साथ सामाजिक न्याय और समानता के लिए अपने जुनून को आगे बढ़ाने के लिए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आज आवेदन किया है। मैं अपने पूरे करियर में मेरे साथ खड़े रहने के लिए आप सभी का धन्यवाद करता हूं।”

गौरतलब है कि आर.एस प्रवीण ने अपनी मेहनत के बूते सोशल वेलफेयर स्कूल की तकदीर बदल दी थी। इसके लिए उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति मिली है। उनके काम को आधार बनाकर फिल्म निर्माता एवं अभिनेता राहुल बोस ने पूर्णा नाम की फिल्म बनाई थी। मनुवादी लोग अक्सर आर.एस. प्रवीण के काम पर आपत्ती दर्ज कर उन्हें घेरने की कोशिश में जुटे रहते हैं। पिछले दिनों भाजपा नेताओं ने एक कार्यक्रम में उनकी मौजूदगी को लेकर उन्हें घेरने की कोशिश की थी, जिसके बाद उनके समर्थकों ने पूरे तेलंगाना में काफी विरोध प्रदर्शन किया और आर.एस. प्रवीण कुमार के समर्थन में उतर गए, जिसके बाद भाजपाईयों को अपने पैर पीछे खिंचने पड़े। लेकिन सूत्रों के अनुसार इसी तान तनाव के कारण उन्होंने इस्तीफे की पेशकश की। कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें इस्तीफा वापस लेने की भी गुजारिश की है.

Related Articles

1 Comment

Avarage Rating:
  • 0 / 10
  • एस . वाय . लोणारे , July 22, 2021 @ 2:50 am

    आवाज ईंडिया यूट्यूब चॅनल पर बहुजन समाज में घटित सभी विषयों पर अच्छे व्हिडीओज आते है ।
    बसपा और बहनजी के बारेमें हमें यहीं पर सही चर्चा देखने को मिलती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *