नागपुर : आवाज इंडिया टीवी चैनल का मोबाइल एप्प सोमवार को लोकमत मीडिया ग्रुप के एडिटोरियल बोर्ड के चेयरमैन एवं पूर्व सांसद विजय दर्डा के हाथों लॉन्च किया गया . इस अवसर पर स्वामी विवेकानंद सुभारती यूनिवर्सिटी मेरठ के सम्राट अशोक बुद्धिस्ट स्टडी विभाग के प्रमुख भंते डॉ .चंद्रकीर्ति , लोकमत टाइम्स के संपादक एन.के. नायक,आवाज इंडिया टीवी चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ( सीईओ ) अमन कांबले, प्रोग्राम डायरेक्टर प्रीतम बुलकुंडे, मार्केटिंग मैनेजर प्रफुल्ल भालेराव, DOP धम्मपाल माटे और लक्ष्मीकांत सुदामे उपस्थित थे .
विजय दर्डा ने कहा कि खुशी की बात है कि अमन कांबले और उनकी पूरी टीम पिछले दस वर्षों से आवाज इंडिया टीवी चैनल चला रही है.वह न सिर्फ चैनल चला रहे हैं बल्कि समता,करुणा,बंधुभाव,सत्य,अहिंसा के विचारों को लेकर आगे बढ़ रहे हैं.भगवान तथागत गौतम बुद्ध तो सम्राट थे,लेकिन वे सारा ऐशोआराम छोड़कर एक ऐसे मार्ग पर निकल गए,जिससे उनका उद्देश्य प्रज्ञा,शील,करुणा के माध्यम से जनजीवन को सुख देना और परिवर्तन लाना था.भगवान महावीर और भगवान बुद्ध के तत्व एक हैं.दोनों ही अहिंसा,सत्य,ध्यान,तप की शिक्षा देते हैं .
भगवान महावीर ने क्षमा पर ज्यादा जोर दिया.जहां क्षमा के भाव आ जाते हैं,वहां हिंसा की कोई जगह नहीं रहती. वही भगवान बुद्ध ने मैत्री,करुणा पर सबसे अधिक बल दिया।बाबासाहब ने 66 साल पहले नागपुर की भूमि पर बोद्ध धर्म की दीक्षा ली . यह दुनिया की सबसे बड़ी रक्तविहीन क्रांति थी.लेकिन केवल भगवान गौतम बुद्ध की मूर्ति सामने रखने से काम नहीं चलेगा,बल्कि उनके विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है.
भंते डॉ . चंद्रकीर्ति ने कहा कि समाज की बुनियादी आवाज को उठाने का काम आवाज इंडिया टीवी चैनल करता आ रहा है ..तकनीक के इस युग में मोबाइल हर किसी के पास है, इसलिए मोबाइल एप्प से आवाज इंडिया की आवाज हर एक के पास पहुंचने में मदद मिलेगी.अमन कांबले ने कहा कि जापान की कंपनी ने आवाज इंडिया टीवी चैनल मोबाइल एप्प के एंड्रॉइड और एप्पल वर्जन बनाए गए हैं . आवाज इंडिया टीवी चैनल का प्रसारण विदर्भ,मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में होता है,जिसके 10 करोड़ दर्शक हैं.वहीं,यूट्यूब पर 17 लाख सब्सक्राइबर्स और फेसबुक पर इतने ही फॉलोअर्स हैं कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन प्रीतम वुलकुंडे ने किया