Awaaz India Tv

कफ सिरप तस्करी केस में ED का एक्शन, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, जौनपुर में छापेमारी

कफ सिरप तस्करी केस में ED का एक्शन, लखनऊ, सहारनपुर, वाराणसी, जौनपुर में छापेमारी

कफ सिरप तस्करी मामले में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छापा मारा गया. वाराणसी, सहारनपुर और लखनऊ में ईडी के साथ-साथ अन्य एजेंसियों की छापेमारी हुई . तस्करी गिरोह के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के सीए के दफ्तर पर ईडी की टीम पहुंची. आधा दर्जन से अधिक अधिकारी CA विष्णु कुमार अग्रवाल के दफ्तर में मौजूद पाए गए. . CA विष्णु कुमार अग्रवाल दफ्तर से फरार है. जबकि ED की टीम कागजात खंगालने में जुटी हुई है.

लखनऊः कफ सिरप तस्करी मामले में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में छापा मारा गया. वाराणसी, सहारनपुर और लखनऊ में ईडी के साथ-साथ अन्य एजेंसियों की छापेमारी हुई . तस्करी गिरोह के मास्टरमाइंड शुभम जायसवाल के सीए के दफ्तर पर ईडी की टीम पहुंची. आधा दर्जन से अधिक अधिकारी CA विष्णु कुमार अग्रवाल के दफ्तर में मौजूद पाए गए. . CA विष्णु कुमार अग्रवाल दफ्तर से फरार है. जबकि ED की टीम कागजात खंगालने में जुटी हुई है.

शुभम के सीए के घर पर भी ईडी की छापेमारी
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कफ सिरप के काले कारोबार का वित्तीय लेनदेन मैनेज करता था CA विष्णु कुमार अग्रवाल. शुभम जायसवाल के पिता भोला प्रसाद ने पूछताछ में खुलासा किया था. सोनभद्र SIT की टीम भी CA विष्णु कुमार से पूछताछ कर चुकी है. वहीं सहारनपुर जिले में विभोर राणा और विशाल राणा के घर पर सुबह 9:00 बजे से ही ED की कार्रवाई हुई 7 से 8 गाड़ियों में ED के अधिकारी केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ पहुंचे और घर में बने लॉकर्स व अन्य सामान की जांच की गयी.

लखनऊ में मनोहर जायसवाल के घर पर भी छापेमारी
आपको बता दें विशाल और विभोर राणा अपने गांव में भी कई करोड़ रुपए लगाकर एक हवेली का निर्माण कर रहे हैं. वही विभोर राणा ने श्री राम सेना नाम के संगठन का भी गठन कर रखा है, जिसके झंडे तले वह धरना प्रदर्शन भी करता रहा है और वह राजनीतिक रूप से इसी के जरिए भाजपा से जुड़ा होना भी लोगों के सामने दिखाता है. वहीं राजधानी लखनऊ में कफ़ सिरप तस्करी सिंडिकेट पर ईडी ने छापेमारी की. लखनऊ के सरोजिनी नगर इलाके में मनोहर लाल जायसवाल के घर पर भी ईडी की छापेमारी हुई. अहमदाबाद में मनोहर लाल की दवा फैक्ट्री और भोपाल में आवास पर भी ईडी की छापेमारी हुई . ईडी सूत्रों के मुताबिक अहमदाबाद में मनोहर लाल जायसवाल की दवा फैक्ट्री में कफ़ सिरप बनाए जाते थे.

आलोक सिंह के घर पर भी ईडी की छापेमारी
कोडीन युक्त कफ़ सिरप के तस्करों पर शिकंजा कसने की तैयारी चल रही है. ED की कफ़ सिरप सिंडिकेट से जुड़े आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की गयी. लखनऊ में STF के बर्खास्त सिपाही अलोक सिंह की कोठी पर ,ED का सर्च ऑपरेशन किया गया. शुभम जायवसाल के घर के अलावा उसके करीबी दिवेश जायसवाल के यहां भी आज सुबह सवेरे ईडी की टीम आ धमकी. दिवेश के जिस घर पर ईडी ने छापा मारा था वहां उसके पिता परचून की दुकान खोल रखी है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *