भारत दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी में शामिल है. इस मामले पर बसपा अध्यक्ष मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. मायावती ने कहा किभले ही भारत की अर्थव्यवस्था, ब्रिटेन को पीछे छोड़ चुकी हो लेकिन ये तब संतोष की बात होती जब देश के गरीब जीवन में आवश्यक सुधार होते। उत्तर प्रदेश की पूर्व सीएम मायावती ने ट्वीट करके सरकार को घेरने का प्रयास किया।
मायावती ने ट्वीट कर लिखा, ” भारत की अर्थव्यवस्था, ब्रिटेन को पीछे छोडकर, विश्व में पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गई है. किन्तु यह संतोष की बात तब होती जब यहां के लगभग 140 करोड़ लोगों के गरीब जीवन में आवश्यक सुधार को प्रदर्शित करने वाले आंकड़े जैसे प्रति व्यक्ति आय में भी तुलनीय वृद्धि हुई होती.”
उन्होंने आगे लिखा, “ब्रिटेन के लोगों की प्रति व्यक्ति आय भारत के लोगों से करीब 20 गुणा ज्यादा है. जिसकी बराबरी पाने पर ही देश की गरीबी, बेरोजगारी, अशिक्षा जैसी दुखद समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी. देश की अधिकतर आबादी गरीबी और निम्न आय वर्ग में पिछड़ गई है. जिसकी सही चिन्ता बहुत ही जरूरी.”
भारतीय अर्थव्यवस्था का साइज बढ़कर मार्च तिमाही में 854.7 अरब डॉलर पर आ गया है. जबकि इसी आधार पर ब्रिटेन की इकोनॉमी 816 अरब डॉलर थी. वित्त वर्ष 2021 के आखिरी तीन महीनों में भारत ब्रिटेन से आगे निकला है. 2021 में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड के मुताबिक भारत की अर्थव्यवस्था दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बन गई। पहले नंबर पर अमेरिका की अर्थव्यवस्था है। वहीं दूसरे पर चीन, तीसरे पर जापान और चौथे नंबर पर जर्मनी है।