हरियाणा के सिंधु बॉर्डर पर किसानों के धरना-प्रदर्शन के बीच मंच के पीछे एक दलित शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद उसका एक हाथ काटकर शव को बैरिकेड से लटका दिया गया था. धर्म के नाम पर इस वारदात को अंजाम दिया गया. हत्या में शामिल निहंग सिखों का आरोप है कि युवक को साजिश के तहत यहां भेजा गया था युवक ने यहां पवित्र गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की.
इस वारदात के बाद से देश में कोहराम मचा है। इसी सिलसिले में बसपा प्रमुख ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सिंधु बॉर्डर केस में बसपा अध्यक्ष मायावती ने दलित युवक की हत्या पर दुख जताते हुए इसे शर्मनाक बताया है। मायावती ने घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मायावती ने पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये तत्काल देने के साथ परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। मायावती ने बीते शाम छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई घटना पर वहां की कांग्रेस सरकार को निशाने पर लिया है।
बसपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली सिंघु बॉर्डर पर पंजाब के एक दलित युवक की नृशंस हत्या अति-दुखद व शर्मनाक है। पुलिस घटना को गंभीरता से लेते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करे तथा पंजाब के दलित सीएम भी लखीमपुर खीरी की तरह पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए की मदद और सरकारी नौकरी दें, बीएसपी की यह मांग है।
मायावती ने एक और ट्वीट कर छत्तीसगढ़ में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई घटना पर दुख जताते हुए लिखा,”छत्तीसगढ़ में दुर्गा विसर्जन के दौरान भीड़ को कार से कुचलने से हुई एक व्यक्ति की मौत व अनेकों के घायल होने की घटना अति-दुखद, जो लखीमपुर खीरी की घटना की याद ताजा करती है। कांग्रेस सरकार पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद व नौकरी दे तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे।”
इस घटना पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर कहा कि यह हत्या नहीं, भीड़ की उन्मादी मानसिकता द्वारा भारत के कानून व संविधान को चुनौती है. हत्यारे किसी धर्म के हों उन्हें भारत के आंतरिक अनुशासन की ताकत का अनुभव कराइए होम मिनिस्टर देश को भीड़ में बदलने से रोकिए. आंदोलन की पवित्रता बचाए रखना आंदोलनकारियों व उनके नेताओं की जिम्मेदारी है.
संयुक्त किसान मोर्चा ने इस निर्मम हत्या की निंदा की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसान संगठन का निहंग समूह और मृतक से कोई भी लेनादेना नहीं है.सिंधु बॉर्डर पर एक युवक की हत्या के मामले में आरोपी सरबजीत सिंह ने हरियाणा पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है. आरोपी अब पुलिस की हिरासत में है.
आपको बता दें कि सिंघु बार्डर पर एक युवक की बेरहमी से हत्या का मामला सामने आया है. शुक्रवार सुबह उसका शव एक बैरिकेड पर लटका पाया गया. शव का दाहिना हाथ कटा हुआ था. सिंघु बार्डर पर आंदोलनकारियों के मुख्य मंच के पास सुबह के वक्त शव को लटका देखा गया. पुलिस ने 35 वर्षीय शख्स का शव बताया है. युवक के शरीर पर धारदार हथियार से वार के निशान हैं. एक हाथ कलाई से काटा गया है. इस दौरान घटनास्थल पर भारी भीड़ देखी गई. पुलिस को भी आने नहीं दिया गया. यहां पर जमकर हंगामा हुआ. आंदोलनकारियों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश देखा गया.
सुप्रीम कोर्ट पहुंचा युवक की हत्या का मामला
सिंघु बॉर्डर पर हुए युवक की हत्या का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट शशांक शेखर झा ने अर्जी दाखिल करते हुए सिंघु बॉर्डर को खाली कराने की मांग की गई है. इस याचिका में कहा गया है कि अब एक दलित युवक की हत्या कर दी गई है. साथ ही सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की जल्द सुनवाई की अपील भी की गई है.
Image : लोकेश पूजा उके