मथुरा: मथुरा में गौतम बुद्ध शिक्षा सेवा समिति द्वारा 19 जोड़ों का सामूहिक विवाह मथुरा किसान भवन में संपन्न हुआ। शादी के संबंध की सभी रस्में बुद्धिस्ट रीति रिवाज से पूरी कराई गई। गौतम बौद्ध शिक्षा सेवा समिति 2009 से सामूहिक विवाह संपन्न करा रही है। गौतम बुद्ध सेवा समिति बुद्धिस्ट रीति-रिवाज से विवाह संपन्न कराती है। इस संस्था में समाजसेवी का बड़ा सहयोग रहता है, आज मथुरा में किसान भवन में 19 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया । इस वक्त पर सन्माननीय भंते जी ने नव दाम्पत्य की त्रिसरण और पंचशील का पाठ पढ़ाया. भगवान बुद्ध और डॉ. बाबासाहब आंबेडकर को सभी ने अभिवादन किया. इस वक्त पर सभी को साहित्य तथा किताबे भी भेट स्वरुप प्रदान की गई.
इस मौके पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के के जिला अध्यक्ष राजवीर सिंह और जिला पंचायत प्रत्याशी गोवर्धन नौबत बघेल और श्याम सिंह बौद्ध, जेपी भारती, ऋषि निवेश समिति अध्यक्ष एडवोकेट बद्री प्रसाद अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे। 19 जोड़ों का विवाह संपन्न कराकर कन्यादान के रूप में राजवीर सिंह जिला अध्यक्ष ने आर्शीवाद दिया।उत्तर प्रदेश पैमाने पर लोग बुद्धिज़्म की राह पर है. तथा खर्चीले विवाह समारोह की बजाय सामूहिक विवाह समारोह को लोगों की ज्यादा प्राथमिकता नजर आती है