Awaaz India Tv

कोरोना को सरकार के साथ जनता भी गंभीरता से ले : बसपा अध्यक्ष मायावती

कोरोना को सरकार के साथ जनता भी गंभीरता से ले : बसपा अध्यक्ष मायावती

बसपा अध्यक्ष मायावती ने देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को गंभीरता से लेने की अपील की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, जिस तेजी से देश भर में कोरोना का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, उसे केंद्र व राज्य सरकारों के साथ-साथ आम लोगों को भी गंभीरता से लेना चाहिए।

उन्होंने चुनावी रैलियों में कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि गाइडलाइन के नियमों का घोर उल्लंघन किया जा रहा है। इस पर लोगों को ध्यान देना होगा।

बता दें कि इस समय देश में कोरोना वायरस संक्रमण के रोजाना रिकॉर्ड नए मामले आने का क्रम जारी है. बुधवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण के मामले पाए जाने के सभी रिकॉर्ड टूट गए. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आकंड़ों के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में 1,15,736 नए मामले आए. वहीं 630 लोगों की मौत हो गई. इसके साथ ही इस दौरान 59,856 लोग ठीक हुए. नए मामले आने के बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या में 55, 250 की बढ़ोतरी हुई.

यही नहीं, नए मामले आने के बाद देश में कोरोना के कुल मामले 1,28,01,785 हो गए हैं. वहीं कुल रिकवरी 1,17,92,135 हो गई है. फिलहाल देश में 8,43,473 एक्टिव केस हैं और 1,66,177 लोगों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही अभी तक देश में कुल 8,70,77,474 लोगों का वैक्सीनेशन हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) इसके साथ ही मंगलवार तक 25,14,39,598 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई. इनमें से 12,08,329 सैंपल्स की टेस्टिंग सोमवार को हुई.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *