Awaaz India Tv

फिल्म ‘Jai Bhim’ ने रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म

फिल्म ‘Jai Bhim’ ने रचा इतिहास, ऐसा कमाल करने वाली बनी पहली भारतीय फिल्म

फिल्म जय भीम (Jai Bhim) के नाम एक बड़ी एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. डायरेक्टर के स्टोरी नरेटिव के साथ फिल्म का एक सीन ऑस्कर (Oscar) के ऑफिशयल यूट्यूब चैनल पर दिखाया गया है. ऑस्कर ने मंगलवार को जय भीम का एक सीन अपने यूट्यूब चैनल पर ‘सीन एट द एकेडमी’ सेक्शन के तहत अपलोड किया है. बता दें कि ये सीन फिल्म का ओपनिंग सीक्वेंस है. बता दें कि फिल्म में सूर्या ने वकील का किरदार निभाया है और साथ ही इसे प्रोड्यूस भी किया है. इसी के साथ यह भारत की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसे ऑस्कर के यूट्यूब पर दिखाया गया है.

इस सीजन में दिखाया गया है कि कुछ लोगों को एक लोकल जेल से रिलीज किया जाता है और उनका परिवार उनका इंतजार कर रहा होता है. लेकिन जैसे ही वो लोग बाहर आते हैं, उनसे उनकी कास्ट पूछी जाकी है. जो लोवर कास्ट के होते हैं उन्हें वही रोक दिया जाता है और पुलिस को सौंप दिया जाता है. इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था.

2 डी एंटरटेनमेंट ने ट्विटर पर इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, ‘जय भीम, ऑस्कर के यूट्यूब चैनल पर जय भीम को दिखाया गया.’ सभी इस बड़ी उपलब्धि पर मेकर्स को बधाई दे रहे हैं.

बता दें कि जय भीम एमेजॉन प्राइम में पिछले साल रिलीज हुई थी और फिल्म काफी सुर्खियों में रही थी.फिल्म का हिस्सा होने और इसे प्रोड्यूस करने को लेकर सूर्या ने कहा था कि वह इस फिल्म का हिस्सा होने की वजह से काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. हमने इसके जरिए न्याय, साहस और विश्वास की कहानी को दिखाया है. फिल्म में सूर्या को आदिवासी समुदायों की जमीन के लिए लड़ने वाले वकील की भूमिका में दिखाया गया है. जय भीम, सूर्या की दूसरी फिल्म थी जो डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज हुई थी. इसके अलावा ये उनकी बतौर प्रोड्यूसर तीसरी फिल्म है.

बता दें कि इससे पहले भी सूर्या की यह फिल्म कई रिकॉर्ड्स अपने नाम दर्ज करवा चुकी है. इसे आईएमबीडी पर 9.6 रेटिंग मिली थी, इसी के साथ इसने कई बॉलीवुड और हॉलीवुड की हाई रेटेड फिल्म्स को भी पीछे छोड़ दिया था. इसके अलावा इसे सर्वश्रेष्ठ गैर-अंग्रेजी भाषा फिल्म की श्रेणी में गोल्डन ग्लोब्स 2022 में नॉमिनेशन भी मिला था.

Related Articles

1 Comment

Avarage Rating:
  • 0 / 10
  • सरमन बौद्ध , January 29, 2022 @ 1:45 pm

    जय भीम नमो बुद्धाय आवाज इंडिया टीवी बहुजन मोवमेंट ओर मूलनिवासियो की महान सभ्यता को प्रकाशित करने वाला बहुत महत्वपूर्ण चेंनल है जो भारत सहित विदेशो में भी बहुजनो तक पहुँच रहा है I आपकी टीम का बहुत बहुत साधुवाद I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *