कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजधानी दिल्ली में बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा बीजेपी और आरएसएस से अलग है. एक कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में, मैं अन्य विचारधाराओं के साथ समझौता कर सकता हूं लेकिन भाजपा और आरएसएस की विचारधारा के साथ नहीं. यह हमारे लिए एक बड़ा सवाल है कि गांधी, कांग्रेस, गोडसे और सावरकर की विचारधाराओं में क्या अंतर है. राहुल गांधी ने कहा कि मैं बाकी विचारधारों के साथ कोई न कोई समझौता कर सकता हूं, मगर मैं आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा के साथ कभी समझौता नहीं कर सकता.
ऑल इंडिया महिला कांग्रेस के स्थापना दिवस पर सांसद राहुल गांधी ने इसके नए प्रतीक चिन्ह (Logo) और नए झंडे का अनावरण किया. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में इसको लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस अवसर पर वो बोल रहे थे.
राहुल गांधी ने कहा बीजेपी के लोग कहते हैं कि वो हिंदू पार्टी हैं। पिछले 100-200 साल में किसी ने हिंदू धर्म को सही से समझा है तो वो हैं महात्मा गांधी। बीजेपी भी इस बात को मानती है। आरएसएस ने हिंदू की छाती में तीन गोली क्यों मारी। जिसको पूरी दुनिया उदाहरण मानती है। महात्मा गांधी ने अहिंसा को सबसे अच्छे तरीके से समझा और समझाया। हिंदू धर्म अहिंसा की बुनियाद है तो फिर उन्हें क्यों गोली मारी। इसके बारे में सोचना चाहिए।
प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि जब मोदी जी ने नोटबंदी की तो उन्होंने माताओं और बहनों को लक्ष्मी शक्ति बढ़ाई या कम की। किसानों पर तीन कानून लागू किए तो लक्ष्य पूरे करने वाली शक्ति किसानों को दी गई या छीन ली गई। राहुल गांधी ने कहा कि हमने मनरेगा लागू किया तो लक्ष्मी की शक्ति दी या नहीं। आरटीआई लाकर दुर्गा की शक्ति दी या नहीं। वो खुद को हिंदू पार्टी कहते हैं पूरे देश पर दुर्गा और लक्ष्मी पर वार करते हैं। हिंदू नहीं हैं वो। राहुल गांधी ने नए चिन्ह को लेकर कहा कि यह हाथ के अंदर ही होना चाहिए। हाथ का चिन्ह हर धर्म में दिखाई देगा। शिवजी की फोटो में दिखेगा, महावीर की फोटो में दिखेगा, बुद्ध, गुरु नानक, ईसा मसीह सब जगह दिखाई देगा। मुस्लिम धर्म जहां चिन्ह वर्जित है वहां भी अल्लाह से दुआ हाथ से मांगी जाती है। हाथ मतलब आशीर्वाद नहीं सच्चाई है। हिंदुस्तान में दस पन्द्रह लोग हैं जिनके पास लक्ष्मी और दुर्गा की शक्ति है। मोदी जी के मित्र हैं उनका काम हो रहा है।