केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस पटना में रामविलास पासवान की पहली बरसी पर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। चिराग पासवान ने उन्हें न्यौता दिया था। एलजेपी में टूट के बाद पहली बार है जब चाचा पशुपति पारस और भतीजे चिराग पासवान एक साथ नजर आ रहे हैं।
छोटे भाई की बरसी में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा, ” बड़े भैया और छोटे भाई नहीं रहे यह बेहद दुखद है. तेजस्वी यादव ने जो मांग की है, वो मैं शुरू से करता रहा हूं. रामविलास पासवान को भारत रत्न की उपाधि मिलनी चाहिए. मेरी ये मांग है कि हाजीपुर में रामविलास पासवान की आदमकद प्रतिमा लगे और 1, व्हीलर रोड स्थित कार्यालय को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए. इस संबंध में मैंने सीएम नीतीश को पत्र भी लिखा है और आग्रह किया है.
रामविलास पासवान की की पहली बरसी पर चिराग पासवान ने हवन व पूजन भी किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद इमोशनल चिट्ठी के जरिए रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने लिखा, ‘देश के महान सपूत, बिहार के गौरव और सामाजिक न्याय की बुलंद आवाज रहे स्वर्गीय रामविलास पासवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।’ एलजेपी नेता चिराग पासवान ने ट्वीट करके प्रधानमंत्री के संदेश मिलने की जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने बेहद दिल छू लेने वाली बात भी कही है।
एलजेपी संस्थापक की पहले स्मृतिदिन पर पीएम मोदी ने अपने संदेश में कहा, ‘यह मेरे लिए बहुत भावुक दिन है। मैं आज उन्हें न केवल अपने आत्मीय मित्र के रूप में याद कर रहा हूं, बल्कि भारतीय राजनीति में उनके जाने से जो शून्य उत्पन्न हुआ है, उसे भी अनुभव कर रहा हूं।
वही बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी है। तेजस्वी यादव ने पत्र लिख कर पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह और रामविलास पासवान की बिहार में प्रतिमा स्थापित करते हुए उनकी जयंती और पुण्यतिथि को राजकीय समारोह घोषित करने की मांग की है। तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।