Awaaz India Tv

मायावती ने कहा- समतामूलक समाज का सपना अघूरा, अभी तक नही आये आम जनता के ‘अच्छे दिन’….

मायावती ने कहा- समतामूलक समाज का सपना अघूरा, अभी तक नही आये आम जनता के ‘अच्छे दिन’….

देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है। इस मौके पर बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी है. उन्होंने समतामूलक समाज के अधुरे सपने का जिक्र किया है। मायावती ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘देश की आज़ादी व उसके बाद मानवतावादी संविधान बनाकर जो यहाँ समतामूलक समाज बनाने व सभी की तरक्की आदि का अद्भुत सपना देखा गया था वह अभी भी अधूरा है जिसपर सही सोच व समर्पण की जरूरत।’

मायावती ने अपनी ट्वीट में केंद्र और राज्य सरकारों पर सवाल उठाया है। उन्होंने जनता के दुख-दर्द को समझते हुए उनकी समस्याओं पर काम करने की जरुरत पर बल दिया है। मायावती ने अपनी ट्वीट मे लिखा है कि ‘देश के लोगों के जीवन में सुख-शान्ति, शिक्षा-समृद्धि, रोजगार व न्याय-युक्त जीवन आदि संविधान के मूल हैं। जिसके प्रति केन्द्र व राज्य सरकारों को भी जनता के दुःख-दर्द को समझकर उन्हें दूर करने हेतु इधर-उधर की बातें न करके, उनपर पूरी ईमानदारी व निष्ठा से काम करना जरूरी।’

आज देश 75 साल का हो गया है, लेकिन देश की जनता को जो अच्छे दिन का सपना दिखाया गया था,वो अभी तक पूरा नही हुआ है। मायावती ने अपनी ट्वीट में लिखा है कि ‘देश के करोड़ों गरीबों, मज़लूमों व शोषितों-पीड़ितों ने अपने थोड़े अच्छे दिनों की उम्मीद में बहुत लम्बा समय प्रतीक्षा में ही व्यतीत किए हैं, यह अति-चिन्तनीय। किन्तु अब समय आ गया है कि समस्त सरकारी कर्ताधर्ता देश व संविधान के प्रति सच्ची भावना से समर्पित हों व उनका उद्धार करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *