Awaaz India Tv

बसपा से देंगे इस्तीफा, सतीश चंद्र मिश्रा ने दिया जवाब

बसपा से देंगे इस्तीफा, सतीश चंद्र मिश्रा ने दिया जवाब

यूपी चुनाव को लेकर आजतक की एक बड़ी ‘चुनावी महाबैठक’ हुई. इसमें बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने शिरकत किया. एक सवाल के जवाब में सतीश चंद्र मिश्र ने कहा, ‘बसपा का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि जो लोग इसे छोड़कर गए, वह कुछ साल तो दिखे, लेकिन उसके बाद उनका कुछ अता-पता नहीं रहता है, जिसका लिया आप उसको धोखा दे रहे हैं तो सभी लोग देख रहे हैं, बसपा में मैं पहले दिन से हूं, उससे पहले मैं वकालत करता था, मुझे मायावतीजी ने राज्यसभा भेजा। दूसरी पार्टियों से प्रलोभन मिलने के सवाल पर बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा, ‘मैं इस बात पर नहीं जाता लेकिन मैं आपको बता देना चाहता हूं  जिस दिन हम उन सब चीजों में पड़ गए तो उस दिन हमें रहने की जरुरत नहीं है, हमको पार्टी नहीं दुनिया छोड़ देनी पड़ेगी, जब तक रहेंगे, इसी पार्टी में रहेंगे.

बीएसपी में इतने लंबे समय तक टिके रहने का सीक्रेट क्या है ? इस सवाल का जवाब देते हुए बसपा महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने कहा, ‘हो सकता है कि अब उन लोगों की तरह बड़े भारी राजनीतिज्ञ नहीं हैं, हम आम आदमी हैं, एक वकालत करते हुए इसमें आ गए हैं और हमको कोई इच्छा भी नहीं है कि हम ये बन जाएं, जिसने हमको मान-सम्मान दिया, हम उसके साथ हैं, उसके लिए लड़ेंगे.’

सतीश चंद्र मिश्र ने कहा, ‘हमारे साथ यह नहीं है कि हम अपना पर्सनल गेन देखे, हम क्षणिक नहीं देखते, हम उस खानदान से हैं, जहां हमारे अंदर यह सब संस्कार नहीं डाले गए हैं.’

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *