उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक सरगर्मिया तेज होने लग है. इसी कड़ी में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. सिलसिलेवार दो ट्वीट में मायावती ने समाजवादी पार्टी के विधानसभा चुनाव 2022 में छोटे दलों से गठबंधन को पार्टी की महालाचारी बताया है. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि समाजवादी पार्टी की घोर स्वार्थी, संकीर्ण व खासकर दलित विरोधी सोच एवं कार्यशैली आदि के कड़वे अनुभवों तथा इसकी भुक्तभोगी होने के कारण देश की अधिकतर बड़ी व प्रमुख पार्टियां चुनाव में इनसे किनारा करना ही ज्यादा बेहतर समझती हैं. यह तो सर्वविदित है.
पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि इसी कारण उत्तर प्रदेश के होने वाले विधानसभा के आमचुनाव अब यह पार्टी किसी भी बड़ी पार्टी के साथ नहीं बल्कि छोटी पार्टियों के गठबंधन के सहारे ही लड़ेगी. उन्होंने कहा कि बड़े दलों का भरोसा तोड़ने वाली समाजवादी पार्टी का ऐसा कहना व करना महालाचारी नहीं है तो और क्या है.
इन दिनों मायावती सपा पर लगातार हमलावर है. बसपा के विधायक सपा में शामिल होने पर भी उन्होंने ऐतराज जताया था. अभी सपा द्वारा छोटें पार्टियों के साथ किये जानेवाले गठबंधन पर वो ऐतराज जाता रही है. दरअसल मायावती इन ट्वीट्स द्वारा सपा को कमजोर दिखाना चाहती है. लेकिन सपा क्या करें, क्या ना करें, इसपर मायावती के ट्वीट्स लोगों को रास नहीं आ रहें. राजनितिक असमंजस में मायावती उलझ गई है.