Awaaz India Tv

अदानी पोर्ट से 9000 करोड़ रुपये का ड्रग्स जप्त, अफगानिस्तान से हुआ था इम्पोर्ट

अदानी पोर्ट से 9000 करोड़ रुपये का ड्रग्स जप्त, अफगानिस्तान से हुआ था इम्पोर्ट

डीआरआई (DRI) की टीम ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. गुजरात की मुंद्रा बंदरगाह से हुई इस कार्रवाई में अधिकारियों द्वारा 2,988.22 किलोग्राम हेरोइन जब्त करने की सूचना है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 9 हजार करोड़ रुपए है. इस कार्रवाई में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) और कस्टम के ऑपरेशन में हेरोइन की बरामदगी हुई है, जिसे एजेंसी ने जब्त कर लिया है.

मुंद्रा कोर्ट का स्वामित्व अदानी पोर्ट के पास है. अदानी पोर्ट प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अदानी की कंपनी है. डीआरआई और कस्टम विभाग के संयुक्त ऑपरेशन में यह बड़ी मात्रा में हेरोइन जब्त करने में कामयाबी मिली है. पिछले पांच दिनों से इस संदर्भ में सर्च ऑपरेशन शुरू था. इस कार्रवाई के दौरान मुंद्रा पोर्ट के दो कंटेनर की तलाशी में 9 हजार करोड़ का ड्रग्स बरामद किया गया. इस ड्रग्स तस्करी से बहुत बड़े रैकेट के जुड़े होनी की आशंका जताई जा रही है.डीआरआई ने कंपनी सहित उसके नेटवर्क के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।

इतने बड़े पैमाने पर ड्रग्स बरामद होने पर भी नेशनल मीडिया चुप्पी साधे हुए है. इस पर कोई चर्चा नहीं हो रही.

हेरोइन ले जाने वाला कंटेनर आंध्र प्रदेश के विजयवाडा की एक ट्रेडिग कंपनी ने आयात किया था. इस फर्म ने कंटेनर में टेलकम पाउडर होने का झांसा दिया था. लेकिन तलाशी के वक्त गांधीनगर की फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौजूद थी. इस टीम ने टेस्ट कर यह बता दिया कि यह जिसे टेलकम पाउडर कहा जा रहा है, दरअसल वह हेरोइन है.

पहले कंटेनर में 199.58 किलोग्राम हेरोइन पाया गया और दूसरे कंटेनर में 988.64 किलोग्राम हेरोइन पाया गया. यानी 2 हजार 988.22 किलो ग्राम हेरोइन जब्त की गई है.अफगानिस्तान के कंधार स्थित हसन हुसेन लिमिटेड ने ये दोनों कंटेनर निर्यात किए हैं. ये कंटेनर ईरान के बंदर अब्बास पोर्ट से आए हैं. अधिकारियों के दावे के मुताबिक यह दुनिया में अब तक जब्त की गई हेरोइन की सबसे बड़ी खेप है.

Image Courtesy : Janjwar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *