यूपी चुनाव में अब चार महीने से भी कम का वक्त बचा है. लेकिन बहुत से छोटे दल ऐसे हैं, जो हमेशा सुर्ख़ियों में होते है.. इन्हीं दलों में एक नाम है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का इसके अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर हैं, जो अपने बयानों की वजह से खूब चर्चा में रहते हैं. कभी बीजेपी,कभी ओवैसी तो कभी चंद्रशेखर रावण तो कभी कही भी… ओमप्रकाश राजभर ऐसे नेता है जो कभी स्थिर नहीं रहें. लेकिन अन्तत: ओमप्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने जा रहें है. समाजवादी पार्टी ने अपने ट्विटर हैंडल से इस आशय की घोषणा की. सपा के ट्विटर हैंडल से लिखा गया. अबकी बार, भाजपा साफ़ ! समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी मिलकर आए साथ। दलितों, पिछड़ों अल्पसंख्यकों के साथ सभी वर्गों को धोखा देने वाली भाजपा सरकार के दिन हैं बचे चार। मा. पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के सुप्रीमो आदरणीय श्री अखिलेश यादव जी से शिष्टाचार मुलाकात की।ओमप्रकाश राजभर ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की.
ओमप्रकाश राजभर दो दिन पहले ही बीजेपी से गठबंधन की बात कर रहें थे. बीजेपी के यूपी प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान से उनकी मुलाकात भी हुई थी. लेकिन आज अचानक सपा के साथ गठबंधन का ऐलान हुआ. ओमप्रकाश राजभर का यह स्टैंड कबतक कायम रहता है इसे देखने के लिए इंतजार करना होंगा, लेकिन एक बात विशेष है ओमप्रकाश राजभर कही भी जाए वो बसपा प्रमुख मायावती को सबसे बेहतरीन मुख्यमंत्री और प्रशासक मानते है.