Awaaz India Tv

Rajasthan :दलित छात्र ने स्कूल में मटके का पानी पीया तो शिक्षक ने कर दी पिटाई, जातिसूचक गालियां दी

Rajasthan :दलित छात्र ने स्कूल में मटके का पानी पीया तो शिक्षक ने कर दी पिटाई, जातिसूचक गालियां दी

21 वी सदी में दलित छात्र की गलती केवल इतनी थी कि उसने स्कूल की मटकी से पानी पी लिया था, जिसके बाद टीचर ने उसे बुरी तरह पीटा और जातिसूचक शब्दों से भद्दी गालियां दी. राजस्थान में दलित उत्पीड़न की कई घटनाएं सामने आ रही है लेकिन कांग्रेस की गहलोत सरकार कोई ठोस एक्शन लेते हुए नजर नहीं आती.

राजस्थान के बाड़मेर ग्रामीण इलाके के स्कूल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक छात्र ने स्कूल की मटकी से पानी पी लिया और यह पानी पीना उसके लिए मुसीबत बन गया. स्कूल के दफ्तर की मटकी से पानी पीने पर एक टीचर छात्र पर ऐसा भड़का कि उसने छात्र की बेतरतीब तरीके से पिटाई कर दी. छात्र को इस दौरान टीचर ने गंदी गालियां देकर जातिसूचक शब्द कहे और लात भी मारी. इस मारपीट के दौरान छात्र बुरी तरह घायल भी हो गया जिसके बाद आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया गया, फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, यह मामला राजस्थान के बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र का है. यहां के नेतराड गांव के हायर सेकेंडरी सरकारी स्कूल में 12वीं में पढ़ने वाले छात्र के पिता ने स्कूल के टीचर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि 3 जुलाई को उनका बेटा स्कूल गया था तो उसने स्कूल में रखे मटके से पानी पी लिया जिसके चलते स्कूल टीचर डूंगरा राम भड़क गए और उन्होंने उनके बेटे को बुलाकर लात, घूंसों से बुरी तरह पीटा, जिसके चलते छात्र घायल भी हो गया.

प्राइवेट पार्ट में मारी लात
स्कूल में बेतरतीब तरीके से टीचर द्वारा हुई पिटाई पर पीड़ित स्टूडेंट के पिता ने कहा कि टीचर डूंगरा राम ने बेटे के प्राइवेट पार्ट पर भी लात मारी जिसके चलते उनके बेटे की हालत बिगड़ गई. उन्होंने कहा कि स्कूल के बच्चे बेटे को घर छोड़कर गए और दूसरे दिन बेटे ने दर्द होने पर उसने पहले अपने भाई और फिर परिवार के सदस्यों को घटना की जानकारी दी. छात्र के साथ हुई मारपीट की जानकारी मिलने के बाद ही छात्र के पिता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

वहीं पीड़ित छात्र के पिता द्वारा लगाए गए आरोपों पर टीचर ने सफाई दी है. आरोपी टीचर डूंगरा राम ने कहा है कि सोमवार की बात है, जब मैंने स्टूडेंट को प्रार्थना के वक्त लाइन में लगने को कहा था. इसके अलावा स्टूडेंट को कुछ नहीं कहा. न कभी बच्चों से मारपीट की और न जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया. टीचर ने आरोप लगाया कि उन्हें गांव की राजनीति या किसी अन्य कारण से परेशान करने के लिए केस दर्ज करवाया गया है.

क्या बोला पीड़ित का भाई?
इस घटना को लेकर छात्र के भाई ने कहा है कि उसका भाई स्कूल के ऑफिस में मटके से पानी पीने गया था, इसी वजह से टीचर डूंगरा राम ने उसके भाई के साथ मारपीट की जिसके चलते उसके गुप्तांगों में गंभीर चोट आई है. परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अभी तक टीचर के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया है.

वहीं इस मामले में चौहटन थाना क्षेत्र के डीएसपी धर्मेंद्र डूकिया का बयान भी सामने आया है. डीएसपी ने कहा है कि पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर स्टूडेंट का मेडिकल करवा लिया है. मटकी से पानी पीने जैसे आरोप पर पुलिस अभी जांच पड़ताल कर रही है, जिसके आधार पर आरोपी टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *