इंडिया टुडे के सर्वे देश का मूड (MOOD OF THE NATION) जारी किया गया है. सर्वे में कई सवालों के जवाब देशवासियों ने दिए हैं.मोदी की लोकप्रियता, एनडीए की विकफला, गांधी परिवार के बिना कांग्रेस, देश के सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री समेत कई सवाल इस सर्वे में पूछे गए थे जिनके जवाब आ चुके हैं. आइए जानते हैं क्या कहता है सर्वे….
देश के अगले प्रधानमंत्री के तौर पीएम मोदी की लोकप्रियता में गिरावट देखने को मिली है. पिछले साल 2020 में 66 फीसदी लोग नरेन्द्र मोदी को देश के अगले पीएम के तौर पर देख रहे थे. लेकिन इस बार 24 फीसदी लोगों ने ही मोदी के नाम पर मुहर लगाई है. वहीं योगी आदित्यनाथ पिछले साल 3 फीसदी से इस बार 11 फीसदी पर आ गए उन्हें जनता पीएम के दूसरे विकल्प के तौर पर देखती है. जबकि राहुल गांधी 10 फीसदी लोगों की पसंद के साथ तीसरे स्थान पर हैं. पिछले साल राहुल को 8 फीसदी लोगों ने पीएम के तौर पर पसंद किया था. इस लिस्ट में अरविंद केजरीवाल ,ममता बनर्जी, अमित शाह, सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी का नाम भी है.
मोदी के नेतृत्व वाली NDA सरकार की प्रमुख विफलता पर 29 फीसदी लोगों ने मूल्य वृद्धि और मंहगाई पर मुहर लगाई. बेरोजगारी को दूसरी बड़ी विफलता बताया गया. 11 फीसदी लोगों ने कोविड प्रबंधन को विफलता के तौर पर इंगित किया. 8 फीसदी ने किसान आंदोलन और किसानों की समस्याओं पर ध्यान दिलाया जबकि 7 फीसदी ने नोटबंटी को एनडीए की सबसे बड़ी विफलत बताया.
अपने-अपने राज्यों में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री के बारे में लोगों ने सर्वे में अपनी राय दी है. तमिलनाडु के सीएम एमके स्टैलिन की लोकप्रियता 42 फीसदी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक की 38 फीसदी, केरल के पिनारई विजयन की 35 फीसदी, महाराष्ट्र के उद्धव ठाकरे की 31 फीसदी और प.बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की लोकप्रियता 30 फीसदी है. आदित्यनाथ योगी 29% के साथ सातवें नंबर हैं. खास बात ये है कि टॉप फाइव में कोई बीजेपी सीएम नहीं है…टॉप 10 में भी सिर्फ दो योगी और हिमंता हैं.
अगर आज के दौर में प्रमुख समस्याओं की बात करें तो सर्वे में 23 फीसदी ने कोविड महामारी को सबसे बड़ी समस्या बताया. 19 फीसदी ने मंहगाई, 17 फीसदी ने बेरोजगारी, 9 फीसदी ने ईंधन की बढ़ती कीमतों और 6 फीसदी ने आर्थिक मंदी को सबसे बड़ी समस्या बताया. 47 फीसदी लोगों कहा देश में लोकतंत्र को खतरा है.19 राज्यों की 115 संसदीय क्षेत्र और 230 विधानसभा क्षेत्र में सर्वे किया गया. 14 हजार 559 लोगों ने हिस्सा लिया था.
प्रधानसेवक मोदी की गिरती लोकप्रियता से न्यूज़ चैनल भी डर गए है, कई मीडिया हाउसेस ने इस सर्वे को सरकार के डर के साये के कारण लोगों तक नहीं पहुंचाया है।