Awaaz India Tv

MP में ब्राह्मण बनाम बहुजनों का संघर्ष, प्रीतम लोधी के समर्थन में बहुजन समाज का शक्तिप्रदर्शन

MP में ब्राह्मण बनाम बहुजनों का संघर्ष, प्रीतम लोधी के समर्थन में बहुजन समाज का शक्तिप्रदर्शन

MP में ब्राह्मण बनाम बहुजनों का संघर्ष, प्रीतम लोधी के समर्थन में बहुजन समाज का शक्तिप्रदर्शन

मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के करीबी रिश्तेदार प्रीतम लोधी के द्वारा ब्राह्मणों को लेकर दिए गए बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी ने प्रीतम लोधी को 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था जिसके बाद प्रीतम लोधी के समर्थन में बहुजन समाज के कई प्रदर्शन हो रहे हैं. इससे पहले भी ग्वालियर में प्रीतम लोधी के समर्थन में बहुजन समाज ने ने शक्ति प्रदर्शन किया इसके बाद सोमवार को भारी संख्या में प्रीतम लोधी के समर्थक पिछोर में एकत्रित हुए। प्रीतम लोधी के समर्थन में अनु. जाती-जनजाति-ओबीसी वर्ग के लोग बड़े पैमाने पर इकठ्ठा होकर ब्राह्मणों का विरोध कर रहें है.

प्रीतम लोधी ने संकेत दिया है कि वह बहुजन समाज पार्टी के लिए काम करेंगे या फिर किसी ऐसी पार्टी के लिए काम करेंगे जिसमें ब्राह्मणों की निंदा करने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का खतरा ना हो। बीजेपी से निष्कासित किए गए प्रीतम लोधी ने ग्वालियर पहुंचते ही अपना शक्ति प्रदर्शन किया, प्रीतम लोधी सैकड़ों की संख्या में अपने कार्यकर्ताओं के साथ फूलबाग के डॉ.अंबेडकर पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने डॉ. बाबासाहब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके साथ ही प्रीतम भावुक हो गए और वह अपना सिर अंबेडकर साहब के पैरों में रखकर काफी देर तक बैठे रहे

इस दौरान प्रीतम लोधी के समर्थकों के हाथ में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के पुतले को लेकर प्रदर्शन किया इस दौरान पिछोर में एससी एसटी, ओबीसी द्वारा बड़ी तादाद में पिछोर के बाचरौन चौराहे पर रानी अवंती बाई मूर्ति के समक्ष प्रीतम लोधी व हजारों कार्यकर्ताओं द्वारा इकट्ठे होकर जमकर प्रदर्शन किया। इसी दौरान प्रीतम समर्थकों ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा का पुतला दहन किया। प्रीतम समर्थकों ने बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री, अरुण मिश्रा, शिक्षक राजेश पाठक पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन राज्यपाल व सीएम के नाम पिछोर थाने में पहुचकर सौंपा और जमकर नारेबाजी की।

पिछोर में हुए शक्ति प्रदर्शन के दौरान बहुजन समाज पार्टी का हाथ थामने के संकेत देने के बाद पिछोर पहुचे प्रीतम लोधी को देख जोशीले समर्थकों के द्वारा “जिसकी जितनी स्नाख्य भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी” के साथ कहा गया कि इस लड़ाई की जो शुरुआत हो रही है वह लड़ाई सिर्फ लोधी समाज की नहीं है वल्कि यह लड़ाई अब 6745 जातियों की लड़ाई है अब यह सभी जो बिखरी हुईं थी वह अब एक जुट होकर कार्य करेगी।

प्रीतम के समर्थन में एकत्रित हुए बसपा-भीम आर्मी सहित प्रीतम समर्थकों ने मध्यप्रदेश के राज्यपाल सहित मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा।

प्रीतम लोधी ने कहा था की ब्राह्मण कथावाचक आपको नौ दिन रोजाना सात-आठ घंटे तक पागल बनाते हैं। आपसे पैसे लूट लेते है, इनकी बातों में आकर महिलाएं अपने घरों से घी, शक्कर, गेहूं, चावल चुरा-चुरा कर इन ब्राह्मणों के चरणों में जाकर अर्पित कर देती हैं। यहांतक की वह दूध, घी, दही अपने बच्चों को खिलाने की बजाय इन्हें दे देती हैं। प्रीतम सिंह लोधी का कहना था कि नौ दिन तक यह ब्राह्मण पूरे गांव से सामान-दक्षिणा लेता है और नौ दिन बाद रफूचक्कर हो जाता है। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरुरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *