Awaaz India Tv

Lalu Prasad Yadav का CM नीतीश को जवाब, 6 साल बाद चुनावी जनसभा में बोलें

Lalu Prasad Yadav का CM नीतीश को जवाब, 6 साल बाद चुनावी जनसभा में बोलें

बुधवार 27 अक्टूबर को 6 साल बाद RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव चुनावी रण में लौटे। उन्होंने मुंगेर जिले के तारापुर में चुनावी सभा की। इस सभा में लालू प्रसाद यादव अपने पुराने अंदाज में नजर आये. उनके पहुंचते ही समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाए। समर्थकों की भीड़ के बीच लालू प्रसाद ने CM नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमने कभी समझौता नहीं किया। जबकि नीतीश कुमार बापू के हत्यारे का जिंदाबाद कर रहे हैं। लालू का इशारा भाजपा और संघ की तरफ था।

वहीं, नीतीश कुमार के गोली मारने वाले बयान पर भी लालू ने पलटवार किया। कहा, ‘हम काहे गोली मारेंगे, तुम अपने मर जाओगे।’ दरअसल, न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में लालू ने कहा था कि तेजस्वी ने अकेले सबकी हवा निकाल दी है। बाकी जो बचा है उसका विसर्जन करने हम आ गए हैं। लालू के इसी बयान पर नीतीश ने मीडिया से कहा था, ‘चाहे तो गोली मरवा दें। इसके अलावा वे कुछ नहीं कर सकते हैं।’

लालू प्रसाद ने तंज कसते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार का पेट भर गया तो चले हैं प्रधानमंत्री बनने। कौन आपको PM बनाने वाला है? नौकरी कहां दिया? प्लेटफॉर्म का टिकट 50-50 रुपए। मनमानी वसूली। हर बजट में हम भाड़ा घटाएं। 60 हजार करोड़ का सरप्लस हम दिए। रेलवे को बर्बाद कर दिया। अब हालत ये है कि चादर तक अपना लेकर जाइए।’

उन्होंने आगे कहा, ‘कहीं काम नहीं, रोजगार नहीं। तेजस्वी को बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री बना दिया था, पर बेईमानी कर दिया। हम जेल में थे। मैं आ गया हूं और आप लोगों के बीच लगातार रहूंगा। तारापुर को हम अनुमंडल, भागलपुर, मुंगेर को हम कमिश्नरी बनाए थे। JDU का उम्मीदवार बम कांड में लिप्त है।’

CM पर निशाना साधते हुए RJD अध्यक्ष ने कहा कि मैं विसर्जन करने आया हूं। तेजस्वी ने कचूमर निकाल दिया है। सभी लोग एकजुट होकर वोट कीजिए। बिहार में विकास का कोई काम नहीं हुआ है। यहां बेरोजगारी है। नीतीश कुमार डर गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *