Awaaz India Tv

IAS टीना डाबी ने क्यों कहा- जिंदगी ने मुझे दूसरा मौका दिया

IAS टीना डाबी ने क्यों कहा- जिंदगी ने मुझे दूसरा मौका दिया

दूसरी शादी करने जा रहीं IAS टीना डाबी देश में सबसे ज्यादा चर्चा में हैं। गूगल ट्रेंड्स के अनुसार हर घंटे में 5 लाख से ज्यादा लोग उनके बारे में सर्च कर रहे हैं। ट्विटर पर #TinaDabi नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है।

इसकी वजह है टीना डाबी की सोशल मीडिया पोस्ट। उन्होंने IAS प्रदीप गावंडे के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘वो मुस्‍कान पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो।’ जैसे ही उन्होंने प्रदीप गावंडे के साथ शादी की अनाउंसमेंट की, सोशल मीडिया पर लाखों ट्वीट, रीट्वीट, पोस्ट, शेयर और कमेंटस आने लगें ।

IAS टीना की पहली शादी बैचमेट और सेकेंड रैंकर अतहर आमिर से हुई थी। अतहर और टीना ने पिछले साल आपसी सहमति से डिवोर्स लिया था। प्रदीप गावंडे से शादी के बारे में टीना ने बताया की कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मई 2021 में प्रदीप और मैं हेल्थ डिपार्टमेंट में साथ थे। उसी दौरान मुलाकात हुई। पहले हम दोनों ने एक-दूसरे को दोस्त की तरह जाना-पहचाना। फिर एक-दूसरे के परिवारों को जाना। ये सब एक साल तक चला। इसके बाद हमने शादी का फैसला लिया।

उन्होंने अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा ये मेरी दूसरी शादी जरूर है, लेकिन प्रदीप की पहली शादी है. टीना ने कहा की कुछ महीने दोस्तों की तरह रहने के बाद प्रदीप ने मुझे प्रपोज किया। वो एक बेहद kind hearted इंसान हैं।

टीना ने कहा की उनके इस फैसले से मेरे परिवार में सब बहुत खुश हैं। उन्हें एक ऐसा दामाद मिला है, जो एक डॉक्टर है। राजस्थान कैडर में IAS होने के साथ ही एक बेहतरीन इंसान भी है। इसके अलावा वो भी हमारी कम्युनिटी से ही हैं। एक बोनस ये भी है कि प्रदीप की तरह मेरी मां की साइड की फैमिली भी मराठी ही है।

प्रदीप के बारे में बता दे की प्रदीप लातूर जिले के हैं और वहां से IAS करने वाले कुछ चुनिंदा लोगों में से हैं। उनका परिवार अब पुणे में रहता है। उन्होंने गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज औरंगाबाद से MBBS किया और दिल्ली के कई टॉप हॉस्पिटल्स में काम किया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में रहकर UPSC की तैयारी की और IAS बने।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *