Awaaz India Tv

CBI रेड पर फूटा तेजस्वी यादव का गुस्सा, Manuvadi Media पर जोरदार प्रहार

CBI रेड पर फूटा तेजस्वी यादव का गुस्सा, Manuvadi Media पर जोरदार प्रहार

बिहार से लेकर गुरुग्राम तक में पिछले दो दिनों से सीबीआई की कार्रवाई जारी है. इसके खिलाफ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस करके भाजपा पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा भाजपा के तीन दमाद है. CBI, IT और ED. जो इनके खिलाफ जाता है. तो इन जांच ऐजेंसियों के जरिए भाजपा उन्हें डराती है.

उन्होंने कहा कि बुधवार को हम फ्लोर टेस्ट में व्यस्त थे. वहीं दूसरी तरफ मेरे मंत्रियों के घर पर रेड की कार्रवाही की जा रही थी. मीडिया में मेरी छवि खराब करने के लिए कहा कि गुरुग्राम एक मॉल में छापेमारी की जारी है. जिसे मेरा मॉल बताया जा रहा था उसमें शेयर बीजीपी के नेताओं का है. उसका उद्घाटन बीजीपी के मुख्यमंत्री ने किया. उन्होंने ट्वीट के जरिये एक वीडियो भी साझा किया.

तेजस्वी यादव ने सीबीआई पर हमला करते हुए कहा कि मीडिया में मेरे खिलाफ मेरे मॉल होने की सूचना के साथ रेड की गयी. मगर उस मॉल के मालिक कौन हैं, उसका पेपर हमारे पास है. हमने एक घंटे में पता कर लिया कि मॉल किसका है. सीबीआई को अभी भी जांच कर रही है. ऐसे में सीबीआई को तो मेरा धन्यवाद करना चाहिए. तेजस्वी यादव ने प्रेसवार्ता में कंपनी के शेयर के कागज और उद्घाटन का वीडियो भी प्रस्तुत किया।

उपमुख्यमंत्री ने मॉल के कागज दिखाते हुए कहा कि कंपनी के दोनों डायरेक्टर हरियाणा के हैं. हम कैसे शेयर होल्डर हो गए. 31.03.2021 को कंपनी बनायी गयी. नवदीप मालिक हैं और हरियाणा के रहने वाले हैं. इनका कंपनी में सबसे ज्यादा शेयर है. सीबीआई की टीम गई थी मेरा मॉल पड़कने हमने बीजेपी का मॉल पकड़ लिया. हमने आपके सामने मनोहर लाल खट्टर के तारीफ का पुल बांधने का वीडियो पेश किया है. अब बताएं कि क्या सीबीआई की हिम्मत है कि बीजेपी के मेयर, सांसद और मनोहर लाल खट्टर पर मुकदमा दर्ज करें.

झारखंड के CM हेमंत सोरेन, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई विपक्षी नेताओं को बीजेपी डरा-धमकाकर अपना वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश कर रही है. तमाम विपक्ष के नेता जबतक इकठ्ठा नहीं आते है और समावेशी आंदोलन नहीं करते है तबतक ये दादागिरी चलती रहेंगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *