Awaaz India Tv

सी.पी.राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ,धनखड़ भी रहे मौजूद

सी.पी.राधाकृष्णन ने ली उपराष्ट्रपति पद की शपथ,धनखड़ भी रहे मौजूद

सीपी राधाकृष्णन ने भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली है. राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सीपी राधाकृष्णन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अगली पंक्ति में बैठे थे.

नयी दिल्ली: भारत के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति सी पी राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से 15वें उपराष्ट्रपति पद की शपथ ली. चंद्रपुरम पोनुसामी राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद यह शपथ ली है. इस दौरान इस्तीफा देने के बाद पहली बार पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी किसी कार्यक्रम में नजर आए. इससे पहले उन्होंने राधाकृष्णन के उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी थी.

9 सितंबर को हुए उपराष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए उम्मीदवार राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की थी. उन्हें इस चुनाव में 452 वोट मिले तथा इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हार का सामना करना पड़ा था. राधाकृष्णन ने अंग्रेजी भाषा में शपथ ली . उपराष्ट्रपति बनने से पहले सी.पी.राधाकृष्णन झारखंड और महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद पर भी कार्यरत थे. सी पी राधाकृष्णन ने एक दिन पहले ही महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफा दियाथा।

धनखड़ ने 21 जुलाई को दिया था इस्तीफा
देश के पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ इस्तीफा देने के बाद पहली बार किसी कार्यक्रम में नजर आए हैं. उन्होंने 21 जुलाई की शाम को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया था. धनखड़ के इस्तीफे के बाद ही चुनाव कराया गया. इस चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधा राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *