मध्य प्रदेश छत्तीसगड तथा राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव को भले ही अभी 3 महीने का वक्त हो, लेकिन उम्मीदवार घोषित करने का दौर शुरू हो गया है। बहुजन समाज पार्टी ने मध्य प्रदेश के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें कुल 7 नाम है. वही राजस्थान में बसपा प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने करौली और झुंझनू की खेतड़ी से अपने प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया है. पार्टी ने यहां से रविंद्र मीणा और मनोज घुमरिया को मौका दिया है.इससे पहले बहुजन समाज पार्टी ने छत्तीसगढ़ में 9 विधानसभा सीट के लिए प्रत्याशियों के नाम का एलान किया था. इसमें बसपा ने 2 विधायकों को फिर से टिकट दिया है. जैजैपुर विधायक केशव प्रसाद चंद्रा और पामगढ़ विधायक इंदु बंजारे को पार्टी ने फिर से रिपीट किया है.
मध्य प्रदेश की सूची में विंध्य की 4 सीटें हैं. बुंदेलखंड की 2 है और चंबल की 1 सीट है. बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने बीएसपी की ओर से मध्य प्रदेश के 7 प्रत्याशियों की अधिकृत घोषणा कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष के मुताबिक राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की आदेश अनुसार उम्मीदवारों की प्रथम सूची जारी की गई है.
7 प्रत्याशियों में से तीन उम्मीदवार ब्राह्मण, एक दलित, एक ठाकुर, जबकि दो पटेल समुदाय से आते हैं। बड़ी बात ये है कि दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से वर्तमान विधायक रामबाई सिंह परिहार का नाम पहली लिस्ट में नहीं है।
इस सूची में 6 प्रत्याशी सामान्य वर्ग के घोषित किए गए हैं जबकि 1 अनुसूचित जाति वर्ग से प्रत्याशी घोषित किया गया है. बीएसपी द्वारा जारी की गई सूची में दो प्रत्याशी रीवा जिले की सीट के हैं जबकि दो सतना, एक छतरपुर, एक निवाड़ी और एक मुरैना जिले की सीट से है.
बहुजन समाज पार्टी की पहली सूची में मुरैना जिले की दिमनी विधानसभा सीट से बलवीर सिंह दंडोतिया को मैदान में उतर गया है. इसके अलावा निवाड़ी सीट से अवधेश प्रताप सिंह राठौड़ चुनाव लड़ेंगे. इसी तरह छतरपुर की सामान्य सीट से रामराज पाठक बीजेपी और कांग्रेस को चुनौती देंगे. इसी प्रकार सतना की रेगांव सीट से देवराज अहिरवार और रामपुर से मणिराज सिंह पटेल चुनावी रण में अपना भाग्य आजमाएंगे. बीएसपी ने रीवा के सिरमौर से विष्णु देव पांडे तथा सेमरिया से पंकज सिंह को मैदान में उतारा है.
सतना जिले की रामपुर बघेलान सीट से रिटायर्ड तहसीलदार मणिराज सिंह पटेल को प्रत्याशी घोषित किया गया है। इस सीट पर वर्तमान में विक्रम सिंह भाजपा से विधायक हैं। यहां से 2008 और 1993 के चुनाव में बहुजन समाज पार्टी चुनाव जीत चुकी हैं।
रीवा जिले की सिरमौर विधानसभा सीट से बसपा ने सेवानिवृत्त पुलिस उपअधीक्षक विष्णु देव पांडे को उम्मीदवार बनाया है। वर्तमान में इस सीट से भाजपा के दिव्यराज सिंह विधायक हैं।
बसपा ने राजस्थान के करौली से 38 वर्षीय रविन्द्र को युवा चेहरे के रूप में प्रत्याशी बनाया है। उनकी मां प्रेमलता गांव सिंघान बझेड़ा की सरपंच रह चुकी हैं। उन्होंने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस पर पार्टी की ओर से प्रत्याशी की घोषणा हुई है। बसपा उम्मीदवार रविन्द्र मीना व उनके पिता रामनिवास ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित कराने के लिए अभियान भी चला रखा है। उल्लेखनीय है कि करौली के वर्तमान विधायक लाखन सिंह भी वर्ष 2018 में बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे और बाद में उन्होंने कांग्रेस को समर्थन दिया था।