Awaaz India Tv

ब्राह्मणों को विदेशी कहनेपर : CM भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल गिरफ्तार

ब्राह्मणों को विदेशी कहनेपर : CM भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंद कुमार बघेल को गिरफ्तार किया गया है. ब्राह्मण समाज के खिलाफ टिप्पणी के मामले में उन्हें गिरफ्तार किया गया. इस मामले में उन पर FIR दर्ज हुई थी. रायपुर की एक अदालत के सामने उन्हें इस मामले में पेश किया गया है. मजिस्ट्रेट जनक कुमार हिडको की बेंच में इस मामले की सुनवाई हुई, जिसके बाद उन्हें 21 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

कोर्ट के फैसले के बाद नंद कुमार बघेल ने कहा कि मैं जमानत याचिका प्रस्तुत नहीं करूंगा. मैं इस मामले की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ूंगा. ब्राह्मण समुदाय के खिलाफ बघेल के पिता की कथित टिप्पणी पर विवाद के बाद यह कार्रवाई हुई है.

मुख्यमंत्री ने कहा कानून से ऊपर कोई नहीं

पिता नंद कुमार बघेल पर FIR के बाद मुख्यमंत्री ने कहा था कि वह इस तरह की टिप्पणियों से ‘आहत’ हैं। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार में उनके 86 साल के पिता कानून से ऊपर नहीं हैं. पुलिस मामले में उचित कार्रवाई करेगी.मुख्यमंत्री ने यह भी साफ तौर पर कहा था कि पिता से उनके वैचारिक मतभेद शुरू से थे और यह बात सभी को पता है. सर्व ब्राह्मण समाज की शिकायत के बाद डीडी नगर पुलिस ने शनिवार देर रात नंद कुमार बघेल (86) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.

नंदकुमार बघेल ब्राह्मणों के खिलाफ हुए आगबबूला

नंद कुमार बघेल ने हाल ही में यूपी दौरे के दौरान ब्राह्मणों को विदेशी बताया था. लखनऊ में उन्होंने कहा था कि जिसका वोट, उसी की सरकार. जिस तरह अंग्रेज देश छोड़कर गए थे उसी तरह ब्राह्मण भी यहां से जाएंगे. या तो ब्राह्मण सुधर जाएं, या तो विदेश जाने के लिए तैयार रहें.

गिरफ्तारी से पहले इस संदर्भ में नंदकुमार बघेल ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा निश्चित ही आपने पुत्रधर्म और राजधर्म का पालन कर जो मिसाल भारतीय राजनीति में दिया है, वह देश में विरले ही देखने को मिलता है मुझे आप पर गर्व है । परंतु मेरा एक ही धर्म है और वह है एसटी एससी ओबीसी और अल्पसंख्यक लोगों के हक और अधिकार के लिए अपना सर्वस्व निछावर करना।

।। जय मूलनिवासी ।। 

मेरी किसी बात से किसी को आहत हुई है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं । परंतु मैं किसी के खिलाफ नहीं एसटी एससी ओबीसी और अल्पसंख्यक लोगों के लिए जेल क्या जान देने के लिए तैयार हूं । जब तक जान है तब तक इनके हक के लिए लड़ते रहुंगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *