Awaaz India Tv

बहुजन समाज पार्टी का पश्चिम बंगाल में ऐकला चलों रे।

बहुजन समाज पार्टी का पश्चिम बंगाल में ऐकला चलों रे।

‘ममता ‘ को इस बार ‘मायावती ‘ भी कड़ी चुनौती देने के मूड में हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष  मायावती ने पिछले विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार बंगाल में ज्यादा उम्मीदवार उतारे है। बसपा सूबे की 294 सीटों में से अब तक 220 पर अपने उम्मीदवार भी तय कर चुकी है। पार्टी उम्मीदवारों का चयन मायावती खुद कर रही हैं। वह इन दिनों दिल्ली से बंगाल के चुनावी हालात पर पैनी नजर रख रही हैं। बंगाल बसपा के अध्यक्ष मनोज हवालदार  ने बताया कि बहनजी बंगाल विस चुनाव को बेहद गंभीरता से ले रही हैं और हमें जरूरी निर्देश दे रही हैं।

उन्होंने चुनाव प्रचार का दायित्व संभालने के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री धर्मवीर सिंह अशोक को को-आर्डिनेटर बनाकर यहां भेजा है, जो विभिन्न जिलों में जाकर मोर्चा संभाल रहे हैं। सूबे में अनुसूचित जाति का अच्छा-खासा वोट बैंक है। हम उनके पास जाकर अपनी बात रखेंगे।  बंगाल के प्रत्येक जिले में अब हमारा मजबूत संगठन है और अच्छी संख्या में कार्यकर्ता भी हैं। हम इस विधानसभा चुनाव में यहां अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएंगे, ऐसा कहना है धर्मवीर अशोक का !

सूत्रों की मानें तो पार्टी की तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी के साथ चार-पांच महीने पहले चुनावी गठबंधन को लेकर बातचीत हुई थी। लेकिन बात नहीं बनी,  जिसके बाद मायावती ने पार्टी के बंगाल नेतृत्व को अपने बूते चुनाव लडऩे का निर्देश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *