Awaaz India Tv

बसपा का लखनऊ में शक्तिप्रदर्शन, मायावती की स्पीच से विपक्ष बेचैन

बसपा का लखनऊ में शक्तिप्रदर्शन, मायावती की स्पीच से विपक्ष बेचैन

बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम साहब के परिनिर्वाण दिन के उपलक्ष में बसपा ने लखनऊ में शक्तिप्रदर्शन किया. बसपा के आज के शक्तिप्रदर्शन से सभी विपक्षी दल हैरान है. बसपा की आज की रैली में लगभग 3 लाख से अधिक लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

लखनऊ के कांशीराम स्मारक स्थल में बसपा के संस्थापक कांशीराम के 15वें परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मायावती ने कहा कि जनता उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है. उन्होंने कहा कि 2022 में अगर बसपा की सरकार बनीं तो बदले की भावना से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं को रोका नहीं जाएगा बल्कि उन्हें समय से पूरा करवाया जाएगा उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं को सावधान करते हुए कहा कि कुछ छोटी पार्टियों और विपक्षियों के हथकंडों से सावधान रहना है। बसपा को सरकार बनाने से इस बार कोई नहीं रोक सकता।

मायावती ने कहा कि कुछ छोटी पार्टियां अकेले या गठबंधन में रहकर केवल पर्दे के पीछे से सत्ताधारी दल को लाभ पहुंचाने की जुगत में हैं । उनसे सावधान रहना है साथ ही एक पार्टी ऐसी है जो स्वार्थी और टिकटार्थियों  को शामिल कर अपना कुनबा बढ़ा रही है। उन्होंने आम आदमी पार्टी, शिवसेना, AMIM समेत कई दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बसपा को कमजोर दिखाने की कोशिश कर रहे हैं पर आज इस भीड़ को देखकर उन सभी को यह समझ जाना चाहिए कि बसपा में कितनी ताकत है। उन्होंने कहा कि सर्वे के चक्कर में नहीं पड़ना है। बंगाल में जो सर्वे आया था उसके उलट चुनाव परिणाम आया और ममता बनर्जी की सरकार बन गई।

उन्होंने कहा कि विपक्षी दल हिंदू मुस्लिम सांप्रदायिक रंग देकर राजनीतिक फायदा उठाने का प्रयास करेंगे लेकिन इससे सजग रहना है। अब सरकार में आंदोलित किसानों पर जुल्म इतना बढ़ गया है की अति हो गई है। लखीमपुर खीरी इसका प्रत्यक्ष उदाहरण है। उन्होंने कहा कि भाजपा, समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी वोट के लिए जनता से वादे कर रही हैं जो हवा हवाई है। उनमें रत्तीभर भी दम नहीं है। विरोधी पार्टियां चुनावी घोषणापत्रों में प्रलोभन भरे चुनावी वादे करने वाली हैं।

चुनावी सर्वें पर रोक की मांग

बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि चुनाव आयोग को एक पत्र लिखा जाएगा जिसमें कहा जाएगा कि विधानसभा आम चुनाव से 6 महीने पहले, किसी भी एजेंसी के सर्वेक्षण की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. मायावती ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव घोषित होने से पहले और वोट पढ़ने तक भी हमारी पार्टी यानी बसपा को नुकसान पहुंचाने के लिए जातिवादी मीडिया या बीएसपी के विरुद्ध प्रायोजित किया गया मीडिया भी जान बूझ कर बीएसपी को काफी खराब स्थिति में और कमजोर करके दर्शाता रहेगा. जिस से हमारी पार्टी के लोगों को बिलकुल गुमराह नहीं होना है.

बसपा अध्यक्ष ने रैली को संबोधित करते हुए आगे कहा कि इसी संबंध में मुख्य चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी जाएगी. जिसमें विधानसभा आम चुनाव से 6 महीने पहले, किसी भी एजेंसी के सर्वे पर रोक लगे. ताकि उसकी आड़ में जो एजेंसी का धंधा चल रहा है वह बंद हो जाए और चुनाव भी प्रभावित न हो सकें. बता दें कि मायावती द्वारा आयोजित इस रैली में पूरे प्रदेश से कार्यकर्ताओं को बुलाया गया.

All Photo Credit : Vimal Varun

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *