Awaaz India Tv

नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

नवजोत सिंह सिद्धू का पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

पंजाब से फिर बड़ी खबर सामने आई है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया है. सूत्रों के अनुसार सिद्धू ने अपने ​इस्तीफे के साथ कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक चिट्ठी भी भेजी है. चिट्ठी में सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने का कारण बताया है. नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी चिट्ठी में लिखा कि किसी भी व्यक्ति के व्यक्तित्व में गिरावट समझौते से शुरू होती है, मैं पंजाब के भविष्य को लेकर कोई समझौता नहीं कर सकता हूं.

सिद्धू ने कहा कि यही वजह है कि मैं पंजाब प्रदेश अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे रहा हूं. आपको बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा ऐसे समय आया है, जब पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीजेपी में शामिल होने की चर्चा है.

कहा ये जा रहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम बनने के बाद में जिस तरह से पंजाब में कैबिनेट का विस्तार हुआ, उससे सिद्धू नाराज थे. चौंकाने वाली एक बात यह भी है कि सिद्धू को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का करीबी माना जाता है और कांग्रेस नेतृत्व ने ही कैप्टन अमरिंदर सिंह के विरोध के बावजूद उनको पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष चुना था. कांग्रेस में यह सिद्धू का ही असर था कि पंजाब में लंबे समय तक चली सियासी खींचतान के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को सीएम पद से इस्तीफा देना पड़ा था.कहा ये जा रहा है कि चरणजीत सिंह चन्नी को CM बनाकर राहुल गांधी ने सिद्धू के पर कतरे थे, जिसके कारण सिद्धू अपने आपको असहज महसूस कर रहे थे.

नवज्योत सिंह के इस्तीफे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी चुटकी ली है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है मैंने पहले ही कहा था, सिद्धू ये स्थिर व्यक्ति नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *