Awaaz India Tv

ट्रैक्टर पर संसद पहुंचे राहुल गांधी, कहा- काले कानूनों को वापस लेने पड़ेंगे

ट्रैक्टर पर संसद पहुंचे राहुल गांधी, कहा- काले कानूनों को वापस लेने पड़ेंगे

केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। राजधानी दिल्ली में भी किसान संसद जारी है। वही विपक्ष भी सरकार पर खूब हमलावर है। पहले सप्ताह में कृषि कानूनों को लेकर संसद के दोनों सदन नहीं चल सके हैं। लेकिन ऐसा लगता है कि दूसरे सप्ताह में भी संसद में हंगामा देखने को मिल सकता है। इन सबके बीच राहुल गांधी ने आज ट्रैक्टर चला कर संसद पहुंचे। राहुल गांधी स्वयं ट्रैक्टर चला रहे थे जबकि उनके साथ पंजाब और हरियाणा के कांग्रेस सांसद बैठे हुए थे।

ट्रैक्टर के आगे कृषि कानून के खिलाफ पोस्टर चिपकाया गया है। उस पर लिखा है किसान विरोधी तीनों काले कृषि कानून को वापस लो वापिस लो। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन परिसर के गेट तक पहुंचे जिसके बाद पुलिस ने पार्टी के कुछ नेताओं को हिरासत में ले लिया। 

तीनों कृषि कानून वापस लिए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति समर्थन जताने वाले राहुल गांधी ने कहा, ‘‘दो-तीन बड़े उद्योगपतियों के लिए ये कानून लाए गए हैं। यह बात पूरा देश जानता है। इन कानूनों को वापस लेना पड़ेगा।’’ कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी के साथ मौजूद पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला, पार्टी के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा, भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. और कई अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया।

राहुल गांधी ऐसे समय पर कृषि कानूनों के विरोध में ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन परिसर के नजदीक पहुंचे, जब किसान जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि दिल्ली से लगे टिकरी बॉर्डर, सिंघू बॉर्डर तथा गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पिछले साल नवम्बर से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मांग है कि तीनों कृषि कानूनों को वापस लिया जाए और न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी दी जाए। हालांकि सरकार का कहना है कि ये कानून किसानों के हित में हैं। सरकार और प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच कई दौर की वार्ता हुई जो बेनतीजा रही है।

Related Articles

1 Comment

Avarage Rating:
  • 0 / 10
  • Satish potpose , July 30, 2021 @ 10:49 am

    True news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *