राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव मंगलवार को नई दिल्ली में वरिष्ठ नेता शरद यादव से मिले। इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात की और बिहार की राजनीति और पेगासस जासूसी विवाद जैसे मुद्दों पर बात की।
बिहार में चिराग पासवान और तेजस्वी यादव के गठबंधन को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि लोजपा में जो भी हुआ हो चिराग पासवान लोजपा के नेता बने हुए हैं। हां, मैं उन्हें (साथ देखना) चाहता हूं। लालू प्रसाद ने कहा कि हम बिहार में सरकार बनाने वाले थे। मैं जेल में था लेकिन मेरे बेटे तेजस्वी यादव ने बिहार में सत्ताधारी गठबंधन से अकेले लड़ाई लड़ी। उन्होंने बेईमानी की और हमें 10-15 वोट से हराया था। लालू प्रसाद यादव ने थर्ड फ्रंट को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में तीसरा मोर्चा बनना चाहिए। तीसरे मोर्चे की तैयारी अच्छी बात है। देश में नया विकल्प बनना चाहिए।
लालू प्रसाद यादव ने कहा, ‘मैं यहां शरद यादव के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेने आया था, उनकी तबीयत ठीक नहीं है। संसद उनके बिना सूनी है। हम तीन- मैं, शरद भाई और मुलायम सिंह यादव कई मुद्दों के लिए लड़ाई की है… कल मुलायम सिंह यादव के साथ हुई मेरी बैठक एक औपचारिक मुलाकात थी।’ दिल्ली में बेटी मीसा भारती के घर पर लालू स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। हालांकि, दिल्ली में रहने के बाद भी उनकी सियासी दांव-पेंच की रणनीति लगातार जारी है।