महंगाई की मार के बीच राजस्थान के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है. राजस्थान में कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे होने और विधानसभा चुनाव से करीब एक साल पहले सीएम अशोक गहलोत ने बड़ी घोषणा की है. सीएम अशोक गहलोत ने आगामी 1 अप्रेल से गरीब परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है. गहलोत ने यह घोषणा सोमवार को भारत जोड़ो यात्रा के तहत अलवर जिले के मालाखेड़ा में आयोजित जनसभा में की. भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सीएम अशोक गहलोत ने बड़ा चुनावी दांव खेलते हुए जिस मंच से यह घोषणा की उस पर राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद थे.
गहलोत ने कहा, “.. अभी, मैं केवल एक ही बात कहना चाहता हूं. उज्ज्वला योजना के तहत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों को एलपीजी कनेक्शन और गैस चूल्हा तो देते हैं, लेकिन सिलेंडर खाली रहता है. क्योंकि इसकी कीमत अब ₹400 से बढ़कर ₹1,040 हो गई हैं.”
अंग्रेजी माध्यम में पढ़ो : राहुल गांधी की अपील
राहुल गांधी ने राजस्थान में अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोलने पर कांग्रेस सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता नहीं चाहते कि स्कूलों में अंग्रेजी पढ़ाई जाए. लेकिन उनके सभी नेताओं के बच्चे अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में जाते हैं. दरअसल, वे नहीं चाहते कि गरीब किसानों और मजदूरों के बच्चे अंग्रेजी सीखें, बड़े सपने देखें और खेतों से बाहर निकलें.
कांग्रेस सांसद ने कहा कि यदि आप बाकी दुनिया के लोगों से बात करना चाहते हैं, तो हिंदी नहीं चलेगी, अंग्रेजी चलेगी. हम चाहते हैं कि गरीब किसानों और मजदूरों के बच्चे जाएं और अमेरिकियों के साथ प्रतिस्पर्धा करें और उनकी भाषा का उपयोग करके उन्हें जीतें. मुझे खुशी है कि राजस्थान में 1700 अंग्रेजी माध्यम के स्कूल खोले गए हैं.
अगले महीने बजट में बाकी घोषणाएं करेंगे : CM गहलोत
गहलोत ने कहा मैं इस मौके पर यह घोषणा करूंगा कि ऐसे लोग जो गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) हैं. गरीब हैं और उज्जवला योजना से जुड़े हैं उस श्रेणी का हम अध्ययन करवाएंगे. उसके बाद अगले वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से 1040 रुपये वाला सिलेंडर 500 रुपये में देंगे. ये प्रति परिवार साल में 12 दिए जाएंगे. गहलोत ने कहा कि महंगाई के वक्त में राहुल गांधी ने हमें कहा है कि आप क्या कमी कर सकते हैं. हमें लोगों से कई सुझाव मिले हैं. उनका अध्ययन कर रहे हैं. गहलोत ने कहा कि वे अगले महीने बजट पेश करेंगे. इसलिए इस मौके पर वे एक ही बात कहना चाहते हैं कि बाकी घोषणाएं वे बजट में करेंगे.गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसे सभी संगठन आजकल खुद डर रहे हैं कि पता नहीं ऊपर से क्या आदेश आ जाए. गहलोत ने कहा कि देश किस दिशा में जा रहा है किसी को नहीं मालूम. किस दिशा में जाएगा कोई नहीं जानता. इस माहौल में राहुल गांधी का भारत जोड़ो यात्रा निकालना बड़ी बात है. इसकी देश और दुनिया में चर्चा हो रही है.