बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सांसद वीर सिंह बसपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। समाजवादी पार्टी ने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल पर वीर सिंह समेत कुछ और नेताओं के सपा में शामिल होने की फोटो शेयर की है। इस तस्वीर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रोफेसर रामगोपाल यादव भी मौजूद है।
मुरादाबाद निवासी सांसद रहे वीर सिंहमान्यवर कांशीराम के समय से बसपा से जुड़े और बसपा अध्यक्ष मायावती के काफी नजदीकी लोगों में गिने जाते रहे हैं। बताया जाता है कि पूर्व सांसद वीर सिंह की किसी वक्त में तूती बोलती थी। वीर सिंह काफी प्रभावशाली नेता माने जाते हैं मुरादाबाद मंडल समेत प्रदेश स्तर पर भी वीर सिंह की बसपा के वरिष्ठ नेता के रूप में एक पहचान थी। वीर सिंह को मायावती ने 3 बार राज्यसभा सांसद बनाया. उन्हें मध्यभारत तथा दक्षिण भारत की जिम्मेदारी दी. वो राज्यसभा में बसपा के उपनेता भी रहें। सपा के वरिष्ठ नेता प्रो. रामगोपाल यादव ने उन्हें सपा ज्वाइन कराने में अहम् भूमिका निभाई.
वीर सिंह के जाने से बसपा को मंडल में झटका लगा है इसका आगामी चुनाव में भी असर महसूस होगा। मुरादाबाद मंडल में अभी कुछ और उलट फेर होने की संभावना जताई जा रही है।
बसपा के एक-एक करके नेता सपा में शामिल हो रहें है. ऐसे में बसपा अध्यक्ष मायावती का सिरदर्द बढ़ते ही जा रहा है. पार्टी में इतनी प्रतिष्ठा, मान-सन्मान मिलने के बावजूद भी नेताओं का बसपा को छोड़ना समझ से परें है. बसपा के मिशन पर भी खतरा है. शायद इसलिए मायावती अब युवाओं पर ज्यादा फोकस कर रही है.